कौतिक चौकोड़ी महोत्सव’ का रंगारंग आगाज
बेरीनाग न्यूज लाईन संवाददाता कैलाश चन्याल:-–
‘
बेरीनाग । प्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थल चौकोड़ी में तीन दिवसीय ‘कौतिक चौकोड़ी महोत्सव’ का रंगारंग आगाज हो गया है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने पहले दिन के कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की थीम पर सांस्कृतिक झांकी निकाली। एशियन ऐकेदमी चौकोड़ी की झांकी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र थी। उद्घाटन मौके पर एसडीएम वैभव गुप्ता ने कहा कि यहां कौथिक महोत्सव का शानदार आयोजन चौकोड़ी में पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता नवीन टोलिया थे। महोत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज सानी ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्षता केएमवीएन पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक आरसी जोशी ने की। कार्यक्रम का संचालन कौतिक महोत्सव समिति के संयोजक हरीश चुफाल, केदार महर व बंशीधर जोशी ने संयुक्त रूप से किया। महोत्सव में स्कूली बच्चों की निबंध, भाषण, वाद विवाद, क्विज, पेटिंग आदि प्रतियोगिताएं शुरू हो गयी हैं। जिनके परिणाम देर सांय तक घोषित किए जाएंगे।
बाक्स
क्रास कंट्री दौड़ के विजेता पुरस्कृत
बेरीनाग ‘कौतिक चौकोड़ी महोत्सव’ में आज प्रात: आयोजित की गई क्रास कंट्री दौड़ के परिणाम घोषित कर विजेताओं को पुरस्कृत कर दिया गया है। २००० मीटर बालिका वर्ग में ज्योति, मोनिका और निशा, ३००० मीटर बालक वर्ग में खिलेश, विमल व सूरज, ३००० मीटर बालिका वर्ग में भावना, मोनिका व ज्योति, ५००० मीटर बालक वर्ग में मनीष, विमल व पवन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रास कंट्री दौड़ के प्रायोजक प्रवीण कार्की, केदार महर, हरीश महर व धीरज मेहरा थे। इनके द्वारा विजमताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की गयी।
Post Views: 1,049