कौमी एकता सप्ताह के आयोजन को लेकर हुई बैठक बैठक को सम्बोधित करते जिलाधिकारी 19 से 25 नवम्बर तक होगा आयोजन

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड


अम्बेडकर नगर  जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कौमी सप्ताह के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिला अधिकारी ने कार्ययोजना के बारे में बताते हुए बताया कि दिनांक 19 से 25 नवम्बर की अवधि में आयोजित होने वाले समारोह को सार्थक ढंग से मनाया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कौमी सप्ताह के प्रथम दिन, दिनांक 19 नवम्बर को अपरान्ह 11 बजे सभी कार्यालयाध्यक्ष निर्धारित शपथ-पत्र को पढेंगे। उन्होंने कहा कि इस हेतु शासन से प्राप्त बजट की धनराशि को बच्चों को पुरुस्कार देने के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक को यह धनराशि प्राप्त करा दी जाये।
सप्ताह के दौरान दिन वार होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया गया कि 20 नवम्बर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के दिन धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता-विरोधी और अहिंसा सम्बन्धी विषयों को महत्व देने के लिये बैठकें, विचार गोष्ठियां और सेमीनार आयोजित किये जायेंगे। 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के दिन मा0 प्रधानमन्त्री के 15 सूत्रीय अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम की बातों पर जोर दिया जाये तथा भाई-चारा बढ़ाने के लिये विषेष जुलूस निकाले जायें। 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस के दिन विशेष साहित्यिक समारोहों और कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाये जिससे कि क्षेत्र के लोग एक दूसरे की भाषाई धरोहर को समझे।
दिनांक 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस के दिन विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत एस0सी0/एस0टी0 तथा कमजोर वर्गां के लोगों की सहायता करने वाली योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिये बैठके ओर रैलियां आयेजित की जायें ओर भूमिहीन मजदूरों को भूमि आवन्टन करने पर जोर दिया

Share This News