क्या हुआ जब पुत्री ने दी पिता को मुखाग्नि:- छत्तीसगढ़ के बालको नगर में उस वक्त लोगों का जमावड़ा लग गया जिस वक्त बच्ची ने दी पिता को मुखअग्नि l

 

क्या हुआ जब पुत्री ने दी पिता को मुखाग्नि:-
छत्तीसगढ़ के बालको नगर में उस वक्त लोगों का जमावड़ा लग गया जिस वक्त बच्ची ने दी पिता को मुखअग्नि l


छत्तीसगढ़ न्यूज लाईव  :मुकेश भारती:-

बालको आजाद नगर वाह क्रमांक 35 निवासी गौतम श्रीवास उम्र 47 वर्ष के बीती रात ह्रदय गति रूक जाने की वजह से मृत्यु हो गई l गौतम श्रीवास के कोई पुत्र नहीं थे उनकी 3 पुत्रियां ही थी इस अवस्था में गौतम श्रीवास की बड़ी सुपुत्री वर्षा कुमारी ने ही अपने नित पिता को मुखआगनी देने की हिम्मत जूटआते हुए अपने पिता को मुकागनी दिया गौतम की बड़ी सुपुत्री वर्षा कुमारी ने जिसका उम्र 20 वर्ष है गौर तलक हो कि वर्षा के पिता गौतम श्रीवास उम्र 47 वर्ष रेलवे कर्मी से जो की गैंग मैंने रूप में अपनी सेवाएं रेलवे को दे रहे थे उनकी पत्नी (सीता श्रीवास) का देहांत एक महीने पूर्व ही हुआ था जहां पर बेटे और बेटियों में समाज की कुरीतियां सामने आती है वहीं पर एक जीता जागता मिसाल पेश करती हुई वर्षा ने पिता को म्मुखअग्नि देने का फैसला लिया जिसे देखकर स्थानीय वासियों ने इसका समर्थन किया तथा वर्षा ने अपने पिता को मुखअग्नि दीया l

गौतम श्रीवास की घर में 3 पुत्रियां जिसमें सबसे बड़ी बेटी वर्षा उम्र 20 वर्ष दूसरी डॉली 18 वर्ष तथा तीसरी शीला उम्र 13 वर्ष तथा एक बूढ़ी मां घर में निवासरत हैl

Share This News