क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा! ग्रामीणों को मिल रहा हैं समर्थन

 

 

क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी ग्रामीणों को मिल रहा हैं समर्थन:–

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग हलियाडोब से लछीमा ओखरानी होते हुए नाचनी तक प्रस्तावित सड़क का निर्माण पूरा करने और इस सड़क का काम बीच में रोकने के मामले की जाच की मांग को लेकर ग्रामीणों का मेहरी धर्मशाला में चलाया जा रहा क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा!
पॉचवे दिन क्रमिक अनशन में उणी सिरतोली गॉव के हयात सिंह कार्की 80 मान सिंह कार्की 65 बुजुर्ग बैठे।
मेहरी धर्मशाला में धरना स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए उमेश चन्द्र पाठक ने कहा ग्यारह गॉव सड़क के अभाव में कष्ट प्रद जीवन जीने को मजबूर हैं ग्रामीणों को सड़क सुविधाएं के लिए तीसरी बार आन्दोलन धरना प्रदर्शन को बाध्य हेाना पड रहा हैं। एतिहासिक मेहरी धर्मशाला लछीमा के इस जंगल में क्रमिक अनशन चल रहा हैं
सड़क के नहीं होने से ग्रामीणों क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा हैं पानी की कमी घरो में लकड़ी का चूल्हा प्रयोग होता हैं इन सब समस्याओं का समाधान एक मात्र सड़क हैं धरना स्थल में ग्रामीणों के समर्थन में कांग्रेसी नेता विनोद कार्की, संदीप पाठक, प्रदीप पाठक. देवी दत्त पाठक, निवेश पाठक, कमल पाठक सड़क का काम शरू नही हुआ तो आन्दोलन तेज कर दिया जाएगा!

Share This News