क्षेत्रीय अध्यक्ष कमल बनर्जी ने सैकड़ों की संख्या मे एटक कार्यकर्ताओं को लेकर झामुमो का दामन थामा

एग्यारकुण्ड(प्रमोद झा):-

रविवार को निरसा देबियाना 25 नंबर कोलावरी में झामुमो का एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल सोरेन ने किया और संचालन बम्पी चक्रवर्ती ने किया। इस मिलन समारोह मे एआईटीयूसी मुगमा एरिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमल बनर्जी ने सैकड़ों की संख्या मे एटक कार्यकर्ताओं को लेकर झामुमो का दामन थामा। दामन थामने बालों में कोलियरी मजदूर और ग्रामीण शामिल थे ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक मंडल ,जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, बलियापुर अध्यक्ष पवन महतो, बोदीलाल हासदा,ठाकुर माझी ,दुलाल चक्रवर्ती , विनोद सिंह, पूर्व मुखिया दिनेश सिंह,नईम शेख, राजू झा,काजल चक्रवर्ती, लखी सोरेन,नान्तु गोस्वामी,बाबू गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित थ।सभा को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने अपने अपने वक्तव्य रखें वही इस संबंध में एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमल बनर्जी ने कहा कि अशोक मंडल को हम 40 वर्षों से जानते हैं कॉमरेड एके राय हमारे आदर्श थे शिबू सोरेन हमारे दिल से जुड़े हुए हैं आज जो निरसा की स्थिति है उसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा अशोक मंडल को हमारी आवश्यकता है इसलिए सोच समझकर मैंने झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने का निर्णय लिया अधिकार मांगने से नहीं मिलता है अधिकार छीना जाता है।हम एक मुहिम चलाए हुए हैं रोजगार दो या जेल दो इस मुहिम के तहत हमने अशोक मंडल से यह आशा रख कर इस मुहिम में साथ में चलने का निर्णय लिया है। एटक मजदूर यूनियन करती है और हम चाहते हैं ग्रामीणों बेरोजगारों और युवाओं को आगे बढ़ाना है एटक के माध्यम से हम इस काम को पूरा नहीं कर सकते हैं इसलिए हमने अपने साथियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने का निर्णय लिया। निरसा में मासस के विधायक है जिनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है उन्होंने बीते चुनाव के समय युवाओं से वादा किया था कि हम निरशा को जमशेदपुर की तरह औद्योगिक क्षेत्र बना देंगे लेकिन उद्योग खुलवाना तो दूर जो भी छोटे-मोटे उद्योग थे उन्हें भी बंद करने का काम किया है हमारे विधायक ने जनता से वोट लेकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है। इसलिए हमने कमल सेना के साथ मिलकर अपने साथ 300 लोगों के साथ झामुमो का सदस्यता ग्रहण करवाएं ।सभी सदस्यता ग्रहण ग्रहण करने वाले लोगों को श्री मंडल ने माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया सभा को संबोधित करते हुए झामुमो नेता दिनेश सिंह ने कहा कि जब तक मैं उनके साथ था तब मैं एक शरीफ और इज्जतदार कार्यकरता था मगर जैसे ही मैंने उनके काले कारनामों का पता चल गया और मै मासस छोड़ झामुमो का दामन थामा तब मैं चोर गुंडे और बदमाश हो गया ऐसे हैं हमारे विधायक सभा के अंत पर श्री अशोक मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक जनता गरीब किसान मजदूर और युवा के साथ विगत 10 वर्षों से छल करते आ रहे हैं , आज जो हमारे सरकार है वह हमारे राज्य में बिकाश के नाम पर छल करने का काम कर रही है । झारखंड राज्य बनने के 18 साल बाद भी विकास के नाम पर कुछ नजर नहीं आ रहा है अभी भी यहां की जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है बेरोजगारी ,पानी ,बिजली ,स्कूल हॉस्पिटल ऐसे बहुत सारी समस्याओं का सामना यहां के जनता को करना पड़ रहा है आज आप देख सकते हैं कि दो करोड़ की लागत से बने पंडरा स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो गया है मगर डॉक्टर नहीं है इसी तरह आमबोना, मदनपुर, जयपुर में भी करोड़ों की लागत से भवन बना हुआ है मगर कोई व्यवस्था नहीं है कमीशनखोरी के चक्कर में भवन बनाकर तैयार करते हैं पर कोई व्यवस्था ही नहीं रहती 32 करोड़ की लागत से निरसा बरबन्दीया पुल का निर्माण कराया गया परंतु ठेकेदार की कमीशनखोरी की चलते ब्रिज आधे पर ही टूट गया निरसा की जनता को अभी तक कोई गठन मुल्क काम नजर नहीं आ रहा है विकास तो दूर की बात निरसा की जनता को विनाश की ओर ले जा रहे है। सरकार भवन का निर्माण तो करा रही है परंतु कमीशनखोरी के चक्कर में लूट-खसोट करवा रहे हैं।शिक्षा विकास करने का जरिया होता है परन्तु शिक्षा संस्थान को ही सरकार बाधित कर रही है मैं इस गाँव का लड़का हूँ एक बार मुझ पर भरोसा करके देखें मैं विकास को जिस तेज गति से ले जाना चाहिए उसी तेजी गति से ले जाऊंगा । सदस्यता ग्रहण करने वालों में परीक्षित दा,नाडु गोपाल चक्रवर्ती ,मोहम्मद कल्लू शेख, संजय चौहान, धर्मेंद्र यादव, उत्पल बावरी, कीर्तन मंडल ,फटीक गोराई, शिवचरण गोराई ,कानदनी सोरेन, मिथुन चटर्जी, महबूब आलम, सतवीर घोष ,श्यामल राई ,संजय चौहान सहित 300 से अधिक कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण किया।

Share This News