खबरें फटाफट:-
छत्तीसगढ़ मुकेश भारती :–
खबरें फटाफट:-
✔ पसान थाना अंतर्गत ग्राम तेलियामार में आदिवासी महिला ने पसान पुलिस पर मारपीट व छेड़छाड़ का लगाया आरोप. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर की मांग की.
✔ कोरबा – कुसमुंडा मार्ग पर सर्वमंगला चौकी की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसा ट्रेलर, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी.
✔ चालान पेश करने के एवज में रिश्वत ले रहा यातायात पुलिस का जवान लाइन अटैच.
✔ जिले के प्रवेश द्वार गौमाता चौक से सांसद डॉ बंशीलाल महतो ने जनसंपर्क यात्रा की शुरुवात की, पीएम-सीएम की तारीफ़ की, कांग्रेस सहित अन्य दलों पर साधा निशाना.
✔ कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नोनबिर्रा से संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन और रामपुर विधानसभा के ग्राम बेहरचुवा से पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कँवर ने जनसंपर्क यात्रा की शुरुवात की.
✔ पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के तहत जिले में 1.71 लाख बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा.
✔ एनएमसी बिल के विरोध में डॉक्टरों ने कोसाबाड़ी चौक से निकाली सायकल रैली, बिल में बतायी कई विसंगतियां.
✔ कोरबा में विभिन्न स्थानों में रमन के गोठ का किया गया श्रवण, सीएम ने कहा-गांव, गरीब और किसानों के बीच चौपालों में बनती हैं हमारी योजनाएं, इस वर्ष भी किसानों को मिलेगा धान का बोनस.
✔ लोक सुराज अभियान के सम्बन्ध में कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश, जिले में 49 समाधान शिविर होंगे आयोजित.
✔ पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव ने जिले के समस्त थाना-चौकी एवं सहायता केन्द्र प्रभारियों की ली बैठक. अपराध पर अंकुश लगाने, संगवारी कार्यक्रम के माध्यम से जनजागरूकता लाने की दिशा में कार्य करने के दिए निर्देश.
✔ अतिक्रमणकारियो पर कार्यवाही के दौरान पुलिस से मारपीट व हुज्जतबाजी कर कार्रवाई में खलल डालने वाले ठेला संचालक व अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज.
✔ सीएसईबी चौकी अंतर्गत ढोढ़ीपारा में खड़ी ट्रक से टकराये बाइक सवार की मौत.
✔ हरदीबाजार: ग्राम गंगदेई स्कूल के पास गांजा खपाने की फ़िराक में घूम रहे दो तस्कर पकड़ाए, 5 किलो गांजा जब्त.
✔ उरगा पुलिस ने ग्राम बरपाली में लगाया चलित थाना. महिला समूह ने गांव में चल रहे अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने की मांग की.
✔ रजगामार चौकी अंतर्गत ओमपुर तिराहा में बाइक की ठोकर से सायकल सवार घायल.
✔ बालको: ग्राम गोढ़ी में चिमनी की आग से झुलसा युवक.
✔ लेमरू थाना अंतर्गत गढ़उपरोड़ा में अचानक तबीयत बिगड़ने से अधेड़ की मौत.
✔ बांकीमोंगरा: ग्राम अरदा में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर कम्प्यूटर की चोरी.
✔ कटघोरा क्षेत्र में किशोरी से अनाचार, जुर्म दर्ज.
✔ कटघोरा थाना अंतर्गत बड़े बांका में आग में झुलसी विवाहिता ने दम तोड़ा.
✔ पदोन्नति उपरांत रायगढ़ से आये नायब तहसीलदार फागूराम सिदार को तहसील कार्यालय पोड़ीउपरोडा में कार्य हेतु कलेक्टर ने दिए आदेश.
✔ पाली: गांधी चौक के समीप जुआ खेल रहे पांच जुआरी पकड़ाए, 6220 रुपए नगदी जब्त.
✔ कटघोरा: अंबेडकर नगर में हथियार लेकर आतंक मचा रहा युवक पकड़ाया.
✔ मानिकपुर चौकी अंतर्गत गायत्री नगर में महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, जुर्म दर्ज.
✔ अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक 13 को.
✔ अग्रहरी वैश्य समाज का होली मिलन समारोह 15 को.
