खाद न मिलने पर किसानों ने किया हंगामा

 

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार गोड


रबी बुवाई के लिए उर्वरक नहीं मिलने से नाराज किसानों ने गुरुवार को पीसीएफ के रामनगर बाभनपुर स्थित किसान संघ भवन पर जमकर हंगामा काटा। किसानों ने शासन व प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी भी किया। बता दें कि रवी की बुआई के लिए किसान डीएपी एवं अन्य उर्वरकों के लिए काफी परेशान हैं आलापुर तहसील क्षेत्र के किसान संघ एवं साधन सहकारी समितियों पर उर्वरकों का टोटा बना हुआ है। बीते अप्रैल माह से अधिकांश साधन सहकारी समितियों व संघों पर उर्वरक भेजी ही नहीं गई है। जिला प्रबंधक अश्वनी कुमार शुक्ला की उदासीनता व लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है। बीते दिनों भाजपा विधायक अनीता कमल की फटकार के बाद रामनगर स्थित किसान संघ व श्यामपुर अलऊपुर स्थित साधन सहकारी समिति पर उर्वरक भेजी गई थी लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा के ही समान थी। दो ही दिन में संघो व समितियो पर पुनः उर्वरक का टोटा हो गया। बीते दो दिनों से किसान संघो व समितियों का चक्कर लगा कर वापस जा चुके थे। गुरुवार को डीएपी उर्वरक मिलने की आस में जब किसान रामनगर स्थित किसान संघ के गोदाम पहुंचे तो गोदाम प्रभारी सचिव विनय कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि अभी डीएपी उपलब्ध नहीं है आने पर उपलब्ध कराई जाएगी। रवी की बुवाई के लिए परेशान किसान विचलित हो उठे। और किसानों का धैर्य जवाब देने लगा किसान उमरी भवानीपुर गांव निवासी अजय पांडे, हुसेनपुर निवासी जैद अन्नापुर निवासी आलोक यादव नीरज सिंह सिपाह गांव निवासी गौतम वर्मा सन्दहां मजगवां गांव निवासी श्रीकांत विमावल गांव निवासी राम अजोर शुभम् रामजतन नीरज यादव आदि के नेतृत्व में जिला प्रबंधक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे। क

Share This News