खेल कूद प्रतियोगिता संम्पन ।

 

ग9णाई न्यूज लाईव संवाददाता दीन दयाल उपाध्याय:–


गणाई गंगोली-उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 9 नवम्बर से  शुुुरू हुए  खेल कूद प्रतियोगिता शांति पूर्वक संम्पन हो गये।  अंतिम दिन खेल में मुख्य अतिथि गणाई जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र बोरा कहा कि क्षेत्र मे खेलो को बढावा देेेने की आवश्यकता है उन्होने   सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर  चंदन बाणी, कुंदन बोरा,नयन बाणी आदि   मौजूद थे….

Share This News