खेल प्रतिभाओं को निखारने में लगी संस्थाओं को उनकी आवश्यकता के अनुरूप राज्य की खेल नीति के अन्तर्गत प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।आलोक कुमार पाण्डेय
रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पांडे:—
रूद्रपुर 20 -जनपद में खेल प्रतिभाओं को निखारने में लगी संस्थाओं को उनकी आवश्यकता के अनुरूप राज्य की खेल नीति के अन्तर्गत प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने राज्य खेल अवस्थापना विकास सुविधिएं एवं खेल अकादमियों को स्थापना हेतु विकास भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को निखारने में लगी संस्थाओं को कार्य करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो तथा किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होती है तो उसका तत्परता से समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि खेल अवस्थापना सुविधाएं/खेल अकादमियों की स्थापना हेतु पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्थानीय निकायों को इस योजना के अन्तर्गत पूॅजीगत कार्यों हेतु 50 अनुपात 50 में तथा निजि प्रयोजको के द्वारा स्थापित होने वाली खेल अकादमियों को राज्य सरकार द्वारा 25 प्रतिशत पूॅजीगत व्यय अधिक 50 लाख रूपये की सीमा तक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जायेंगे
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा राज्य में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा चयनित पंचायतीराज संस्थाओं, स्थानीय निकाय एवं निजि प्रयोजक के माध्यम से खेल अवस्थापना सुविधाएं/खेल अकादमियों की स्थापना एवं संचालनने बताया किया जाएगा। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा योजना में लाभार्थियों के चयन व योजनाओं के अनुश्रवण हेतुअधिकारी अधिकारी ने बताया समिति का गठन किया गया है। समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी उपाध्यक्ष व जिला क्रीड़ा अधिकारी को सदस्य सचिव नामित करने के साथने बताया महप्रबन्धक उद्योग, जिला लीड बैंक अधिकारी, अधिशासी अधिकारी स्थानीय निकाय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला युवा कल्याण अधिकारी व जिला पर्यटन विकास अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी, जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल, लीड बैंक अधिकारी मधुसूदन, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सीएस बोहरा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।