गंगोलीहाट के तामानौली मे बहुउद्देशीय शिविर में कई मामलो का हुआ त्वरित समाधान

गंगोलीहाट    के तामानौली जीआईसी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में जिलाधिकारी ने सी रविशंकर ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।रविवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने की। शिविर में आर्थिक सहायता के लिए 301 लोगों ने आवेदन किया। साथ ही 295 आवेदन अन्य विभागों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आवेदन किए गए। शिविर में 99 लोगों के बीपीएल प्रमाण पत्र बनाए गए और 95 लोगों को भाग दो की नकल दी गई। शिविर में कृषि विभाग ने 6 कास्तकारों को कृषि किट और 100 लोगों को कृषि औजार बांटे। इस दौरान जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने जल संस्थान, लोनिवि और अन्य विभागों को ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों से मौके पर मिले आवेदनों का तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। इस मौके पर सीडीओ आशीष कुमार चौहान, उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी वीके सिंह, खंड विकास अधिकारी नवीन चंद्र उपाध्याय, ईई लोनिवि भुवन चंद्र पंत, गोकुल गंगोला, रमेश बोरा, रविंद्र बनकोटी, प्रेम चंद्र, ललित पाठक, भगवान बल्लभ पंत, दर्पण कुमार, भूपाल आर्या, दयाल नाथ, जगदीश बोरा, मुकेश जोशी, रमेश जोशी सहित कई लोग शामिल रहे।

Share This News