गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर 26 जनवरी को द्रोणाचार्य स्टेडियम जिलास्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण करेंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियों में प्रशासिनक अधिकारी लगे हुए है। द्रोणाचार्य स्टेडियम में सोमवार को जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पीटी शो, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल शुरू कर दी गई है। उपायुक्त सुमेधा कटारिया के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने सुबह से लेकर दोपहर तक जमकर पीटी शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक थानेसर की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य, गीता कन्या स्कूल के विद्यार्थियों ने राजस्थानी नृत्य, गुरुनानक स्कूल की छात्राओं ने गिद्दा, महाराणा प्रताप स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणा स्वर्ण जयंती गीत, ग्रीन फिल्ड पब्लिक की छात्राओं का गिद्दा शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि पीटी शो में 960, मलखम्भ में गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 35, डम्बल में आर्य स्कूल व पूजा मार्डन स्कूल के 40, योगा में विज्डम वल्र्ड स्कूल, एनसीसी सीनियर डिवीजन में 35, एनसीसी अग्रसैन स्कूल के 60, पुलिस विद्या मंदिर स्कूल के बैंड में 25 विद्यार्थाी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा पुलिस के जवानों और एनसीसी के विद्यार्थियों ने परेड का जमकर अभ्यास किया। इन टीमों के इंचार्ज ने मौके पर ही खामियों को दुरस्त करने के दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार और धूम-धाम से मनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पीटी जैसे कार्यक्रमों की रिहर्सल शुरू कर दी गई है। स्टेडियम में 23 जनवरी को भी रिहर्सल जारी रहेगी तथा 24 जनवरी को फूल डै्रस में फाईनल रिहर्सल की जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह, रंगकर्मी बृज शर्मा, प्रधानाचार्या रीठा बठला व मनीषा शर्मा आदि मौजूद थे।