गणाई गंगोली-राजकीय महाविद्यालय में जीत की खुुुसी मेें छात्र छात्राओ ने निकाला विजयी जूलूस
गणाई गंगोली-राजकीय महाविद्यालय में जीत की खुुुसी मेें छात्र छात्राओ ने निकाला विजयी जूलूस——
ग
गणाई गंगोली से न्यूज लाईव के लिए दीन दयाल उपाध्याय की रिपोंट—-
गणाई गंगोली-राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली में प्रथम बार के चुनाव में सभी सीटों पर एनयूूूएसआई ने जीत हासिल करके नया इतिहास रचा अध्यक्ष पद पर महिमा डोबाल तो छात्रा उपाध्यक्ष पद पर शीला बोरा विजयी रही..वही सचिव पर रमेश सूंठा,व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर जगदीश जोशी ने निर्विरोध जीत हासिल की..इस जीत की खुशी में गणाई में विजयी जूलूस निकाला गया एनयूूूएसआई की ऐतिहासिक जीत पर क्षेत्र के लोगों ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई दी.व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की , सुन्दद बोरा ,नयन बाणी , मनमोहन वर्मा ,मनोज मेहरा ,करन डोबाल ,योगेश उपाध्याय ,हिमांशु बोरा ,छात्र नेता पंकज बोरा ,अतुल उपाध्याय ,दीन दयाल उपाध्याय आदि लोगों ने विजयी छात्र-छात्राओं की जीत पर खुशी जताई….
महिमा ने अपने पहले भाषण पर जीता लोगों का दिल..
———————————————————–
अध्यक्ष बनने के बाद अपना पहला भाषण देते हुए महिमा डोबाल ने सबसे पहले महाविद्यालय गणाई के समस्त छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया।और और उनके विश्वास में खड़े उतरने का वादा किया..अपने भाषणों में अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से सभी छात्र-छात्राओं / मेरे मित्रों ने मुझमें विश्वास जताकर मुझे जीताया ठीक वैसे ही मैं भी उनके साथ हमेशा खड़े रहूंगी और उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करूँगी….साथ में उन्होंने अन्य विजयी प्रत्याशीयों को भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ में अध्यक्ष ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मनीषा पथनी ,और छात्रा उपाध्यक्ष के चुनाव में जीत से महज 35 मत दूर रहने वाली प्रमिला की तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव में हार-जीत तो लगे रहती है । लेकिन हमारा रिश्ता एक दोस्ती का है जो हमेशा बना रहेगा। हम सदैव मिलकर रहेंगे। साथ में अध्यक्ष ने कॉलेज के अध्यापकों की भी तारीफ करते हुए कहा कि हमारे अध्यापक बहुत अच्छे हैं।वो हमेशा से हमारा सपोर्ट करते आये हैं और साथ में उन्होंने अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद प्रकट किया।