गणाई गंगोली शरदोसव महोत्सव का उदघाटन 22 नवम्बर को बनकोट जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा करेगी।
गणाई गंगोली शरदोसव महोत्सव का उदघाटन 22 नवम्बर को बनकोट जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा करेगी।
एनएचएल नेटवर्क:-
गणाई गंगोली के बनकोट शरदोसव महोत्सव का उदघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा जी 12.30 बजे करेंगी।
विधायक मीना गंगोला के निर्देशानुसार,जिला अधिकारी आशीष चौहान के आदेशानुसार महोत्सव में विभिन्न विभागो के जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु स्टॉल लगेंगे एवं बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, विकास खण्ड अधिकारी गंगोलीहाट मानस मित्तल सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
