गुरदासपुर में कांग्रेस उम्मीदवार सुनिल जाखड को गुरदासपुर लोकसभा हल्का के मतदाताओं के द्वारा भारी बहुमतो से चुनावों में जीत दिलाने की खुशी में फगबाडा के समूह कांगरसियों ने हदियावाद चौकी पर जीत की खुशी में लड्डू बाँट कर खुशी जाहिर की ,
न्यूज लाईव के लिए फगवाडा से दिनेश शर्मा की रिपोर्ट:—
रगुरदासपुर में कांग्रेस उम्मीदवार सुनिल जाखड को गुरदासपुर लोकसभा हल्का के मतदाताओं के द्वारा भारी बहुमतो से चुनावों में जीत दिलाने की खुशी में फगबाडा के समूह कांगरसियों ने हदियावाद चौकी पर जीत की खुशी में लड्डू बाँट कर खुशी जाहिर की , इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता सरदार जोगिदर सिंह मान ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व में वहुत ही बढ़िया ढंग से चल रही है, और पंजाब की जनता सरकार की कारगुजारी से खुश हैं । जिसका नतीजा गुरदासपुर की जीत से सामने आया है । मान ने कहा कि पंजाब सरकार मानवता की सेवा व पंजाब प्रदेश के विकास में हर समय तत्पर है, और रहेगी । इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता व कार्य कर्ता मौजूद थे।
