गुलदार ने अधेड को किया घायल

बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—-
बेरीनाग  तहसील कॉडा करडिया गॉव के पूरन      सिंह भंडारी पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 60 वषं रात 2:30 बजे  अपने कमरे का दरवाजा खोल के बाथरूम गया तो गुलदार अन्दर चला गया पूरन सिंह जैसे ही अन्दर  के दरवाज़े लगाने लगा गुलदार ने हमला कर दिया गुलदार की अवाज सुन   पुरन सिंह की पत़्नी और बहु ने अपनी  कमरे की  दरवाज़ा  खोला तो घर में पलतू कुत्ता  दरवाजे से बाहर आ गया दरवाजा खोलते ही गुलदार ने पूरन सिंह को घायलअवस्था में छोड  कुत्ते को उठा ले गया। पूरन सिंह की पत्नी व बहु की चिलाने की अवाज सुन  आस पास के लोग मौके मे आये और घायल पूरन सिंह को समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग लाये ।पूरन सिंह के सर में सात टाके दहिने हाथ में पन्द्रह, पेट में दस दस ,डॉ0 सन्दीप ने घायल को खतरे से बहार बताया!
घायल पूरन सिंह व ग्रामीणो ने  वन विभाग को गॉव में पिजरे लगाने की व गलदार को पकड़ने की माँग की है।
Share This News