गैंगस्टर पक्ष में हजारो लोग आये सडको पर,आईपीएस की फूंक दी गाडी।
गैंगस्टर पक्ष में हजारो लोग आये सडको पर,आईपीएस की फूंक दी गाडी।
राजस्थान। न्यूज लाईन व्यूरो
————————————-
राजस्थान में एक गैंगस्टर के लिए मचा गदर,हालात काबू में करने के लिए आई जी मालिनी अग्रवाल और एस पी परिश देशमुख ने भी मोर्चा संभाला, लेकिन हालात काबू से बाहर होे गए कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर 50 हज़ार से ज्यादा लोग सड़क पर आ गए । हिंसक झड़प में एक शख्स की मौत हो गई, तो 20 पुलिसवाले भी अस्पताल पहुंच गए. नागौर में लोगों के गुस्से की आग देर रात तक जारी रही।
गैंगस्टर आनंदपाल के लिए जमा हजारों लोगों की इस भीड़ ने पुलिस पर पथराव और मारपीट शुरू कर दी. भीड़ के हमले में करीब 20 जवान जख्मी हुए हैं.लिस की जवाबी कार्रवाई में हंगामा कर रहे कई लोग भी जख्मी हुए हैं. इनमें से एक शख्स मौत हो गई, जबकि कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हालात बिड़ते देख पुलिस ने पूरे सांवराद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी. भारी संख्या में और पुलिसबल तैनात किया गया. आला अफसर खुद देर रात तक गश्त करते रहे । पुलिस ने भारी हंगामे को तो काबू में कर लिया, लेकिन अब आरोपियों की शिनाख्त में उसे मुश्किल हो रही है. क्योंकि जिस इलाके में ये सारा हंगामा हुआ वहां ना तो सीसीटीवी है ना रात में बिजली थी. इलाके में हालात अब भी बेहद तनावपूर्ण हैं। क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।