गैस एेजेन्सी से ग्रामीणो को खाली हाथ लौटना पडा
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—-
बेरीनाग बिकास खण्ड के दूर दराज से आये ग्रामीण बडेत पुराना थल, कालासिला, खनात, भट्टीगॉव, पुगराव घाटी, के लोग प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि जब से प्रधानमन्त्री ने उज्जवला योजना चली तब से गैस गोदाम में गैस के लिए आवेदन पत्र जमा करने में हैं लेकिन कभी लिस्ट में नाम गलत तो कभी नाम सुधार मैं लगा है कहकर गैस गेादाम के प्रबन्धक हमे बेकूफ बना रहे है। तथा कभी गैस मिलने मे एक महिने का समय लगेगा का आसवासन दे रहे है। तथा ग्रामीण दूर – दूर से आकर 10 बजे से तीन बजें तक गैस के इन्तजार करते है। ग्रामीण बडेत बाफिला विरेन्दर कुमार पुत्र जगत राम हरीश राम शंकर राम ने जब गैस प्रबंधन हेम पन्त से बात की तो हेम पन्त ने कहा की जो दो महिने के अन्दर उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं ले सका है उसे दुबारा आवेदन पत्र जमा करने को कहा है। नाराज ग्रामीणो ने नाराजी व्यक्त करते हुए कहा है कि पन्द्रह दिन के भीतर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ नही मिली तो विभाग के खिलाफ उग्र अन्दोलन की चेतावनी दी है।
Post Views: 822