गैस कनैक्शन सुरक्षा बीमा की जॉच कराये।
गैस कनैक्शन सुरक्षा बीमा की जॉच कराये।
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग गैस सर्विस कुमाऊँ मण्डल विकास निगम लि0 तेल प्राक्रतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार गैस सर्विस प्रबंधन हेम पन्त ने बताया 2 वर्ष में एक बार इण्डेन गैस इस्टलिशन की जॉच गैस एजेन्सी से अधिकृत व्यक्ति से कराना अनिवार्य है।
जॉच के लिए इण्डियन आयल कारपोरेशन लि0 द्वारा 88 रू जीएसटी सहित जॉच शुल्क निर्धारित किया गया है। जॉच अवश्य कराये निर्धारित देय धनराशि का भुगतान कर रसीद प्राप्त करे। गैस उपभोक्ता इसको कार्ड में दर्ज कराये। गैस संस्थापन की सुरक्षा जॉच करवा कर अपनी परिवार की इण्डेन सुरक्षा दे। कनैक्शन का सुरक्षा बीमा इसी जॉच पर निर्धारित करेगा।