गोपालगंज: बगीचे से मिला जिंदा बम, पुलिस भी देख कर दंग
गोपालगंज: बगीचे से मिला जिंदा बम, पुलिस भी देख कर दंग
पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल
गोपालगंज। गोपालगंज से लश्कर आंतकी की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस एक्टिव हो गई है। इसी दौरान मीरगंज में पुलिस ने झाड़ियों से जिंदा बम बरामद किया है। मीरगंज के हरखौली के समीप किसी ने बगीचे में बम को छिपा कर रखा था।
गोपालगंज के मीरगंज में उस वक्त सनसनी फैल गई जब झाड़ियों के बीच से पुलिस बल ने जिंदा बम बरामद किया। जानकारी के मुताबिक, गांव के बच्चे बगीचे में खेल रहे थे इसी दौरान बच्चों की नजर बम पर पड़ी। इस बात की जानकारी बच्चों ने अपने परिजनों को दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ बम निष्क्रिय दस्ते ने बगीचे से बम बरामद कर लिया। बताया जा रहा है कि बरामद बम काफी शक्तिशाली है। बम निष्क्रिय दस्ते ने बम को निष्क्रिय करने के लिए पानी की बाल्टी का सहारा लिया।
स्थानीय लोगों के मुताबित किसी ने चोरी-छिपे बम को बगीचे में रख कर चला गया था। हालांकि, संदिग्ध बम बरामद होने के बाद से गांववालों में दहशत का माहौल है। वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि दो दिन पहले ही गोपालगंज के नगर थाना के सरेया से एनआईए की टीम ने लश्कर के एजेंट धन्नु राजा को गिरफ्तार किया था