गौ रक्षा मंच के छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने की नई दिल्ली पहुंचने की अपील

छत्तीसगढ़ से न्यूज लाईव संवाददाता  मुकेश भारती :-

“सभी गोभक्त सात नवंबर को दिल्ली पहुँचें-अरविन्द तिवारी ”

07 नवंबर 1966 को संसद भवन नई दिल्ली के सामने तात्कालीन सरकार द्वारा गोली चालाने मे मारे गये बलिदानी गायों और संतों की स्मृति में सर्वभूतहृदय यतिचक्रचूड़ामणि धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की अनुयायी राष्ट्रव्यापी गौ रक्षा संगठन सर्वदलीय गौ रक्षा मंच/अखिल भारतीय गुरूकुल एवं गौशाला अनुसंधान तथा कैलाश मानसरोवर मुक्ति आंदोलन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सर्वदेवमयी गौ माता की कृपा/जगद्गुरू शंकराचार्यों के आशीर्वाद एवं उच्च कोटि के गौ भक्त संतों के स्नेह कवि साहित्यकार मित्रों के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सात नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर सुबह ग्यारह बजे से शाम पाँच बजे तक गौ काव्यपाठ आयोजित है ।इसके पूर्व इसी दिन प्रात: नौ बजे संसद भवन में श्रद्धांजली समारोह और दोपहर एक बजे जगद्गुरु शंकराचार्य एवं संत महात्माओं की गरिमामयी उपस्थिति मे गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने गोचर भूमि को खाली कराने स्वतंत्र गौ मंत्रालय बनाये जाने जैसे नौ सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृहमंत्री संस्कृति मंत्री कृषि मंत्री लोकसभा एवं राज्यसभा के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा जायेगा इन सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण सुदर्शन चैनल पर किया जायेगा । सर्वदलीय गौ रक्षा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द तिवारी ने समस्त गोभक्तों से इन सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है ।

Share This News