ग्रामीणों ने दी आंदोलन करने की चेतावनी

 

न्यूज लाईव संवाददाता कुलदीप सिह:–


बागेश्वर। नगर से सटे गांवों में नगरपालिका विस्तार का विरोध तेज हो गया है। मेहनरबूंगा के ग्रामीणों ने भी पालिका में गांव को शामिल करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर गांव को पालिका से अलग रखने की गुहार लगाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
ग्राम प्रधान जयंती देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने जन भावनाओं के अनुरूप निकाय विस्तार संबंधी अधिसूचना निरस्त की है। जिससे गांव के लोगों में खुशी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेती-बाड़ी और मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उन्हें सरकार से मिलने वाली मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पालिका में शामिल होने से ग्रामीणों को इन सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा। उन्हें तमाम तरह के अन्य टैक्स भी देने पड़ेगे। उन्होंने कहा कि गांव के अधिकांश लोग गरीब परिवार से हैं। जो किसी तरह दो जून की रोटी का जुगाड़ कर पाते हैं। उन्होंने लोगों की भावनाओं को देखते हुए गांव को पालिका विस्तार में शामिल नहीं करने की गुहार लगाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। इस मौके पर रमेश राज, प्रताप राम, पुष्पा देवी, महेश राम, दीपा देवी, चनर राम, प्रेमा देवी, दया कृष्ण आदि मौजूद रहे।

 

Share This News