ग्रामीण कन्या भ्रूण हत्या का डटकर करें विरोध : संतोष
बाबैन, से “न्यूज लाईव” संवाददाता राकेश शर्मा की रिपोंट:—
गांव झडौला में जागरूकता अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी वर्कर संतोष सैनी ने कन्या भ्रूण हत्या को लेकर युवाओं को इस सामाजिक बुराई के विरूद्ध कार्य करने की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर संतोष सैनी ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक सामाजिक बुराई है। यह बुराई समाज के ऊपर एक कलंक है। हमें कन्या भ्रूण हत्या का डटकर विरोध करना चाहिएं। आज कन्या भ्रूण हत्या के कारण समाज में बेटियों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। बेटों की चाह में बेटियों को पेट में ही कत्ल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटे व बेटी में कोई अंतर नहीं है। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। मौका मिलने पर बेटियां भी बेटो की तरह अपने परिवार व राष्ट्र का नाम रोशन कर सकती है। इस मौके पर आंगनवाड़ी वर्कर गीता देवी, दर्शनी देवी, पिंकी देवी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।