ग्राम पंचायत बोरसी और कोडाभांट के सचिव निलंबित…

छत्तीसगढ़ मुकेश भारती:—

🔴 *जांजगीर-चांपा*। शासकीय कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता, स्वेच्छाचारिता और लापरवाही बरतने पर जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत बोरसी के सचिव राजकुमार कैवत्र्य और ग्राम पंचायत कोडाभांट के सचिव किशुनलाल लहरे को निलंबित कर दिया गया है। दोनों ग्राम पंचायत सचिव का निलंबन आदेश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा जारी किया गया है।

निलंबन आदेश में कहा गया है कि विकासखण्ड पामगढ़ में संचालित मिशन अंत्योदय के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत चयनित समस्त पात्र हितग्राहियों का पंजीयन प्रविष्टि कार्य किया जा रहा है। सचिव ग्राम पंचायत बोरसी राजकुमार कैवत्र्य और सचिव ग्राम पंचायत कोडाभांट किशुन लाल लहरे द्वारा दिया गया डाटा अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण है, जिसके कारण पंजीयन में परेशानी आ रही है। दोनों ग्राम पंचायत सचिवों से बार-बार संपर्क करने के बावजूद उनसे पूर्ण एवं सही डाटा आज तक अप्राप्त है।

उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का भी उल्लंघन किया जा रहा है एवं चयनित पात्र हितग्राहियों के पंजीयन प्रविष्टि में किसी प्रकार की रूचि नहीं ली जा रही है। इस प्रकार श्री कैवत्र्य एवं श्री लहरे द्वारा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन उचित ढंग से नहीं किया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना पंजीयन कार्य मंे लापरवाही बरती जा रही है। इन्हीं कारणों से सचिव ग्राम पंचायत बोरसी और सचिव ग्राम पंचायत कोडाभांट को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि मंे दोनों ग्राम पंचायत सचिवांे का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत पामगढ़ निर्धारित किया गया

Share This News