ग्राहकों ने डाकघर के बाहर प्रदंशन किया.
गणाई से न्यूज लाईव के लिए दीनदयाल उपाध्याय की रिपोंट:——
गणाई गंगोली-गणाई गंगोली के डाकघर में लगभग 1 महीने से कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आने से ग्राहकों के लेन-देन से सम्बंधित कोई भी काम नहीं हो रहा है..जिस कारण नाराज ग्राहक डाकघर के बाहर प्रदंशन किया।ग्राहकों का कहना है कि दीपावली का त्यौहार अब नजदीक आ गया है.. जिस कारण उन्हें आर्थिक तंगी की चिंता सता रही है….वही महाविद्यालय गणाई की छात्र-संघ अध्यक्ष महिमा डोबाल का कहना है कि अगर आने वाले 2-3 दिन में डाकघर की सेवा सुचारू नहीं होती तो वो क्षेत्रवासियों को साथ लेकर आंदोलन करेंगी….