ग्रेस पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल ने वार्षिक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया ।
जंडियाला गुरू न्यूज लाईव संवाददाता कवलजीत सिह:——
ड
जंडियाला गुरु 18 नवंबर (सुखचैन सिंह )ग्रेस पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल ने वार्षिक दिवस पंजाबी विरसे पर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया यह कार्यक्रम एम डी जे एस रंधावा प्रिंसिपल रमनजीत कौर की निगरानी में हुआ इस कार्यक्रम में बच्चों ने विशा पंजाबी विरसा को लेकर कार्यक्रम . में बढ़चढ़ कर हिसा लिया और रंगारंग प्रोग्राम पेश किए जिससे बच्चों के माता पिता बहुत खुश हुए ।बच्चो की हौसला बड़ाई के लिए मुख्य मेहमान के तौर पर एस पी अंगारा डिप्टी डविजनल डायरेक्टर पंचायत जलंधर और अमृतसर से उनके साथ ऊधम सिंह ,सुरिन्दर कौर भी शामिल रहे । स्कूल की तरफ से मुख्य मेहमानों को समानित भी किया गया ।कार्यक्रम के अंत मे बच्चों को ईनाम बाटे व प्रसंसा कर उनका हौसला बढ़ाया।