घायलो का बेरीनाग स्वास्थ केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोडा रिफर
घायलो का बेरीनाग स्वास्थ केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद अल्मोडा रिफर
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—
बेरीनाग नगर से चार किमी दूर देवीनगर गैस गोदाम के पास टाटा सोमो गोल्ड बिना न0 की गाडी से अपाची बाइक DL.sp3280 भिडन्त हो गयी बाइक में दो लोग सवार थे। देानों गैस गोदाम में कर्मचारी है। मनोज सिंह बिष्ट 28 पुत्र दान सिंह निवासी पिथौरागढ,विक्रम सिंह शाह 25 पुत्र राजन लाल शाह निवासी देविनगर के हैं ! गैस गोदाम के प्रबंधक हेम पन्त ने बताया ओफिस में आज कुछ जादा काम होने से खाना खाने लेट गये.गैस गोदाम से 300 मीटर दूर धामपुर में खाना खाकर बाईक से लौट रहे थे। गैस गेादाम के पास गंगोलीहाट मन्दिर से आ रही टाटा सोमो गोल्ड बिना न0 की गाड़ी धरमघर मेहरूडी वालो की बतायी जा रही है, घायल का कहना हैं अगर हैलमेट नहीं पहना होता तो बचने का कोई चान्स नहीं था। हादसा बहुत खतरनाक हुआ गैस गोदम में आये लोगों द्वारा घायलों को निजी गाडी से समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग में उपचार कराया गया वही डॉ0 सन्दीप कुमार ने बताया मनोज सिंह बिष्ट के दहिना पॉव फैक्चर हैं। चालीस टाके लगे हाथ सर और चेस्ट में चोट हैं वही विक्रम लाल शाह के भी दहिने पॉव हाथ कमर में चोट हैं गम्भीर चोट होने से घायलों को 108 से अल्मोडा बेस हॉस्पीटल रिफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र जोशी, उपनिरीक्षक कविता टम्टा ने हादसा घायलों से पूछ ताछ की गई!