चनकाना महोत्सव का रंगारंग कायंक्रमो का समापन
बेरीनाग तीन दिवसीय चनकाना महोत्सव का शुक्रवार देर शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है।व्यापार संघ ललित मेहरा ने महोत्सव का समापन करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में महोत्सव के आयोजन से स्थानीय कलाकारों को आगे आने का मंच मिला है। समापन के मौके पर स्थानीय कलाकार कल्याण बोरा,तारा पथनी,गोपाल मेहरा ने लाली हो लाली होसिया बाना में अपनी शानदार प्रस्तुति पर दशकों ने खूब ठुकमे लगाये। आदर्श सांस्कृतिक क्लब अल्मोड़ा के कलाकारों के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर बेलाल मज्यूजिक गु्रप पिथौरागढ के सदस्यों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।हास्य कलाकार गोपाल दा के हास्य वहयंग से दर्शकों में हासकार लोट पोट कर दिया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष धन सिंह भंडारी ने महोत्सव के सफल आयोजन के स्थानीय ग्रामीणों सहित सभी क्षेत्र के लोगांं का आभार प्रकट किया। इस मौके पर महोत्सव समिति के संरक्षक गोपाल मेहरा,राजू कठायत,दीवेश कार्की,मोहन सिंह भडारी,भूपेन्द्र भंडारी,इन्द्र धानिक,श्याम सिंह,महिपाल सिंह,जीवन धानिक, सहित आदि मौजूद थे। संचालन गोविन्द भंडारी और चन्द्रा डांगी ने संयुक्त रूप से किया। एसआई मोहन जोशी और अंजता दुग्ताल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था।शुक्रवार को दिन भर भारी बारिश के बाद दिन भर दर्शकों की भारी भीड़ लगी रही।