चाईनीज पटाखों के आयात पर लगा प्रतिबंध


मुकेश भारती / अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


चेन्नई — भारत शासन के अंतर्गत वित्त व राजस्व विभाग के तहत चेन्नई कस्टम विभाग सीमा शुल्क के मुख्य आयुक्त ने पत्र जारी कर कहा, “चाईनीज पटाखों के आयात पर प्रतिबंधित है। अगर किसी व्यक्ति के पास पाया जाता है, या उसे रखने, बेचने, खरीदने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।”

Share This News