चारा घोटाला मामला : लालू समेत 16 दोषियों की सजा पर फैसला गुरुवार को
चारा घोटाला मामला : लालू समेत 16 दोषियों की सजा पर फैसला गुरुवार को
पटना न्यूज लाईव ब्यूरो, सनाउल हक़ चंचल
पटना : बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला में दोषी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की सजा का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा। इससे पहले कोर्ट द्वारा सजा का ऐलान बुधवार को किया जाना था।
सबकी निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हुई है। लालू प्रसाद को कितने साल की सजा होगी और इस सजा के बाद राजद कैसे अपने राजनीतिक सफर को आगे बढ़ाएगी, यह सवाल इस समय अहम माना जा रहा है। लालू के बिना पार्टी कैसे संभलेगी? क्या लालू के बेटे पार्टी की बागडोर संभाल पाएंगे?
लालू प्रसाद यादव की सजा का ऐलान होने से पहले ही विरोधियों द्वारा पार्टी में फूट पड़ने की बात कही जा रही है। विरोधियों द्वारा लगातार लालू परिवार पर हमला बोला जा रहा है। विरोधियों का कहना है कि लालू परिवार अपने किए बुरे कर्मों की सजा भुगत रहा है।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अनोखे अंदाज से हर कोई वाकिफ है। वह अपने अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं। यदि लालू प्रसाद को अधिक समय की सजा सुनाई जाती है तो इसका फायदा विरोधियों को मिलना तय है।