चुनाव प्रचार बन्द-गौरिल्ला नीति शुरू

न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार गोड:—-

अम्बेडकरनगर:जनपद की तीन नगर पालिका व दो नगर पंचायतों का चुनाव आगमी रविवार को होना है जिसका चुनाव प्रचार आज से बंद कर दिया गया है और प्रत्याशियों ने अब गौरिल्ला नीति अपनाते हुए मतदाताओं से मनुहार कर रहे हैं।
दूसरे चरण में होने वाले चुनाव का प्रचार आज शाम 5 बजे से बंद हो गया है। जनपद की तीन नगर पालिका (अकबरपुर, टाण्डा व जलालपुर) व दो नगर पंचायत (अशरफपुर किछौछा व इल्तिफ़ातगंज) का चुनाव प्रचार भी आज बंद कर दिया गया है। चुनाव प्रचार बन्द होने के बाद अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशी गौरिल्ला नीति पर काम करते हुए मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षिक करने का प्रयास कर रहे हैं। आगामी रविवार को इन पाँचों स्थानों पर पाँच अध्यक्ष व 103 सभासदों के लिए चुनाव होगा। चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल के साथ पीएसी व पैरा मेलेट्री फोर्स भी लगाई जाएगी

Share This News