चेकिंग अभियान में 50 से अधिक वाहनों के चालान काटे
चेकिंग अभियान में 50 से अधिक वाहनों के चालान काटे
न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडेः—
लालकुआं। सड़क दुर्घटना ऊपर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर 50 से अधिक वाहनों के चालान किये, जिसमें कई वाहनों के शीशों से फिल्म, प्रेशर हॉर्न उतारते हुए वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाये।
कोतवाल रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा बगैर हेलमेट के चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कोतवाली चौराहे पर बिना हेलमेट के दौड़ रहे दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए। वहीं चौराहे से गुजर रहे भारी वाहनों के प्रेशर हॉर्न उतारे तथा जिन वाहनों में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था उनमें रिफ्लेक्टर लगाये।
कोतवाली पुलिस द्वारा चलाई जा रहे अभियान के दौरान बिना हेलमेट के चलने वाले दो पहिया वाहन चालको में जबरदस्त हड़कंप मचा रहा दिन भर चली उक्त कार्रवाई में 50 से अधिक लोगों के चालान किए गए हैं। इस दौरान कोतवाल रवि कुमार सैनी के साथ साथ कोतवाली पुलिस के कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे