चेकिंग में कार से मिले 6.30 लाख निकाय चुनाव को लेकर पुलिस के तलाशी अभियान में बरामद हुई रकम
कार सवार युवक रुपये के बारे में नहीं दे सका कोई समुचित प्रमाण
आयकर विभाग को सूचना देकर पुलिस ने जब्त किए रुपये
अम्बेडकर नगर न्यूज लाईव सवाददाता:—-
अंबेडकरनगर। नगर निकाय चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग के दौरान अकबरपुर पुलिस ने एक कार से 6 लाख 30 हजार रुपये बरामद किया। कार सवार युवक, रुपये के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने राशि व कार के पेपर को अभिरक्षा में ले लिया। साथ ही पूरे मामले की छानबीन के लिए आयकर विभाग को जानकारी दे दी। आयकर विभाग की छानबीन के बाद ही मामले में अब अग्रिम कार्रवाई होगी।
बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए धन-बल का प्रयोग न किया जा सके, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ सभी थानाध्यक्षों को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में सोमवार को अकबरपुर कोतवाली प्रभारी मनोज पंत के नेतृत्व में टीम ने शहजादपुर स्थित संघतिया तिराहे के निकट जांच अभियान चला रखा था। इसी बीच जलालपुर की तरफ से आती एक कार को रोका गया। जब कार की जांच की गई, तो उसमें एक बैग रखा मिला। इसमें 6 लाख 30 हजार 10 रुपये रखे हुए थे। कार चला रहे युवक से जब पुलिस ने राशि के बारे में जानकारी हासिल की, तो उसने खुद को एक पेट्रोल पंप का मालिक बताया। कहा कि पेट्रोल पंप की राशि है, उसे बैंक में जमा करने जा रहा है। पुलिस ने जब इस संबंध में कागजात दिखाने को कहा, तो वह कोई कागज नहीं दिखा सका औ