चैत्र चौदस मेले में श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई

कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता। राकेश शर्मा ::–
मेला प्रशासक द्वारा  पूरी रात निरीक्षण करके किया हर व्यवस्था का अवलोकन–देर रात सांस्कृतिक मंच से किया श्रद्धालुओं को संबोधित।
 विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेले की मेला प्रशासक पूजा चांवरिया ने कहा कि चैत्र चौदस मेले में श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई गई। इस मेले में दूर-दराज से लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ पवित्र तीर्थ में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की श्रद्धा के अनुरूप पहली बार सरस्वती तीर्थ पर स्वच्छ जल प्रवाह की व्यवस्था की गई। पूरे मेला क्षेत्र में सम्पूर्ण व्यवस्था को दुरस्त बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए गए। एसडीएम सरस्वती पार्क में शुक्रवार को देर रात आयोजित सांस्कृति मंच पर श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थी।उन्होंने कहा कि पृथुदक तीर्थ का एक विशेष महत्व है। यहां पर अपने पितरों के निमित तर्पण व स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और श्रद्धालुओं को अश्वमेघ यज्ञ की फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सरस्वती तीर्थ का सोंदर्यकरण व विस्तारिकरण किया गया है। भविष्य में इस तीर्थ की एक भव्य तस्वीर हम सबके सामने होगी। इस मौके पर सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों ने लोकगीतों व धार्मिक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं के समक्ष रखी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आह्वान, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयो पर भी प्रकाश डाला। चैत्र चौदस मेले में चौदस की रात को एसडीएम पूजा चांवरिया द्वारा सभी सैक्टरों में जा कर व्यवस्था का अवलोकन किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार मेले की गरीमा और बढी है। यहां पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं ने निरंतर बह रहे जल में डुबकी लगाकर आत्म संतोष की अनुभूति प्राप्त की। तीर्थ पर महा-आरती के आयोजन से चैत्र चौदस मेले में भक्तिभाव का और अधिक प्रवाह बहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक प्रबंध किए गए थे। पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई थी। महिलाओं के लिए अलग घाटों का निर्माण भी किया गया है। इस मौके पर तहसीलदार चेतना चौधरी, नपा सचिव सुशील कुमार, एसडीओ रामपाल, गौरव लाम्बा, एआईपीआरओ कृष्ण कुमार, सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Share This News