चोरी का आरोपी गिरफ्तार। 50 हजार का ईनाम आरोपी है सरफराज। 

कुरुक्षेत्र से न्यूज लाईव के लिए  राकेश शर्मा की रिपोंंट:—

 जिला की अपराध शाखा ने कार चोरी करने वाले 50 हजार ईनामी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि दिनांक 10-12-15 को थाना सदर थानेसर मे सैक्टर 5 कुरुक्षेत्र निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि रात्रि को वह अपनी कार घर के बाहर खडी करके सोया था जब सुबह उठा तो कार गायब मिली। पुलिस को सूचना दी गई जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज जाँच शुरु की।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मामले की जाँच अपराध शाखा एक को सौंपी गई। अपराध शाखा एक के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने दिनांक 16-8-16 को चोरी की कार खरीदने वाले आरोपियो ईश्तहार वासी जामिया नगर गेट मुज्जफर नगर यू पी व वकील अहमद वासी नई आबादी जिला मुज्जफर नगर यू पी को गिरफ्तार किया था जबकि कार चुराने वाला मुख्य आरोपी सरफराज पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। आरोपी सरफराज पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा 20 दिसम्बर 2016 को 50 हजार का ईनाम रखा गया।  इसके बाद मामले की तफ्तीश अपराध शाखा दो को सौंपी गई। अपराध शाखा दो के निरीक्षक दीपेन्द्र , उप निरीक्षक तरशेम सिहँ , सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार , हैड कांसटेबल नरेश कुमार की टीम ने चोरी के ईनामी आरोपी सरफराज वासी जामिया नगर गेट मुज्जफर नगर यू पी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 50 हजार का ईनाम है। आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

—————————————————————
करीब 50 गाडियां कर चुका है चोरी।
अपराध शाखा एक प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र ने बताया कि आरोपी सरफराज पर करीब 50 गाडियां चोरी के मामले दर्ज हैं। जिला कुरुक्षेत्र से 12 , जिला करनाल से 25 व देहरादून से 10 गाडियो की चोरी के मामले दर्ज हैं।

—————————————————————
रात ही रात चोरी की गाडी को यू पी मे बेचता था।
पूछताछ मे आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने साथियो वकील अहमद व समीर वासी गान्धी नगर मुज्जफर नगर के साथ मिलकर रात को अपनी कार लेकर करनाल व कुरुक्षेत्र एरिया मे आते थे और गाडी चुराकर रात ही रात मे उसे मुज्जफर नगर यू पी ले जाकर ईश्तहार को बेच देते थे। लाखों की गाडी सिर्फ 40/50 हजार मे बेचते थे। ईश्तहार उन गाडियों के पार्टस निकालकर बेचता था।

Share This News