चोर गिरोह के पांच आरोपी गिरफ्तार
न्यूज होम लाइव व्यूरो सुनील शर्मा
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में स्थित गोदाम से चुराए गए जूतों के कार्टून बरामद
आरोपियों से बरामद माल की कीमत करीब पचास लाख
बहादुरगढ़ झज्जर पुलिस ने चोरी के एक मामले की सूचना पर गहनता से कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए चोर गिरोह के आरोपियों की निशानदेही पर बहादुरगढ़ में स्थित विभिन्न फैक्ट्रियों से चोरी किए गए भारी मात्रा में चोरी शुदा जूतों के कार्टून बरामद किए गए। जिनकी कीमत लाखों रुपए में है। थाना शहर बहादुरगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान डीएसपी बहादुरगढ़ अजायब सिंह व थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ बिजेंद्र सिंह ने पकड़े गए चोर गिरोह तथा चोरी शुदा बरामद माल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में स्थित एक गोदाम से जूतों के कार्टून चोरी होने के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी। जिस पर चौकी प्रभारी आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ सहायक उपनिरीक्षक पवन वीर तथा चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह की टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई।
उन्होंने बताया कि मानसिंह निवासी नांगलोई दिल्ली ने शिकायत देते हुए बताया था कि आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट ए बहादुरगढ़ में उनका जूते का गोदाम है। गोदाम में रखे जूतों के कार्टून को चैक किया गया तो 69 कार्टून जूते का माल कम मिला। उन्हें संदेह है कि फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड शाहीन आलम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फैक्ट्री से जूतों के कार्टून चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना शहर बहादुरगढ़ में आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला अंकित किया गया। चोरी के उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रवर पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री अशोक कुमार आईपीएस द्वारा मामले पर गहनता से कार्रवाई करने तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके मामले का खुलासा करने के संबंध में दिशा निर्देश किए गए थे। एसएसपी के दिशा निर्देश अनुसार मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में चोरी के उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान शाहीन आलम पुत्र मोहम्मद करीम निवासी जिला बांका बिहार, विकास राय उर्फ रुद्र पुत्र अरुण कुमार निवासी जिला सोनभद्र यूपी हाल मोहन नगर डाबड़ी दिल्ली, रितेश पुत्र जवाहर सिंह निवासी शास्त्री नगर नजफगढ़ रोड बहादुरगढ, हिमांशु पुत्र कमल तिवारी निवासी जिला छपरा बिहार हाल किराएदार छोटू राम नगर बहादुरगढ़ तथा नीरज कुमार पुत्र फूलचंद निवासी प्रतापगढ़ जिला पट्टी यूपी हॉल वेस्ट सागरपुर दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पांचों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से उपरोक्त पांचों आरोपियों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री मालिक के द्वारा दूसरा गोदाम चैक करने पर करीब 661 जूतों के कार्टून और भी चोरी हुए पाए गए। इस प्रकार से कुल 730 जूतों के कार्टून चोरी होने की वारदात उपरोक्त पकड़े गए आरोपियों द्वारा अंजाम दी गई थी। पकड़े गए आरोपियों ने रिमांड के दौरान पूछताछ में जूतों के कार्टून की चोरी की वारदात का विस्तार से खुलासा किया।आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर 564 जूतों के कार्टून अलग-अलग स्थानों से बरामद हुए। जिनमें 450 कार्टून दिल्ली डाबरी से बरामद हुए, 64 कार्टून छोटू राम नगर बहादुरगढ़ से तथा 25 कार्टून जटवाड़ा बहादुरगढ़ से बरामद हुए। जूता कार्टून चोरी करने की वारदात में इस्तेमाल की गई एक महिंद्रा चैंपियन गाड़ी डाबड़ी दिल्ली से बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद जूतों के कार्टून की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। चोर गिरोह के पकड़े गए उपरोक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ रिमांड के पश्चात कार्रवाई करते हुए आरोपियों को माननीय अदालत पेश किया गया। जहां से एक आरोपी विकास उर्फ रूद्र को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा चार अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
