चौकोडी उडियारी उडियारी पम्प योजना का विधायक ने किया भूमि पूजनः—

चौकोडी उडियारी उडियारी पम्प योजना का विधायक ने किया भूमि पूजनः—
न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग चौकोडी उडियारी 9करोड 76 लाख की लागत से बनाये जाने वाली चौकोडी उडियारी पंम्पिग योजना का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि इस पम्प योजना के लिए हमारी  सरकार ने बजट पास करा कर लोगो को जल्दी से जल्दी पेयजल मुहैया कराये जाने का प्रयास किया है।उन्होने कहा क्षेत्र मे इस  योजना के बन जाने से पानी की गम्भीर समस्या  से छुटकारा मिल जायेगा। इस योजना के बन जाने से चौकोडी,उडियारी,बैठोली,कांडे,जाख रावत,कालेटी,एवं ऐेराडी समेत कई गाँव लाभान्वित होगे।
निमार्ण पेयजल योजना गंगोलीहाट के अ्नूप पाडे ने कहा कि अगले मई,जून तक  योजना का काम पूरा कर लोगो केा पेयजल मुहैया करा दिया जायेगा। इस मौके पर जल संस्थान डीडीहाट के अधिशासी अभियन्ता विलाल यूनिस,एसएस रावत,जीएस राणा,रमेश पंत,ठेकेदार त्रिलोक सिह रावत,  गोकुल गंगोला,  महेश पंत,हरीश चुफाल,धीरज बिष्ट,हरीश  कोरंगा,मनीष पंत,खडक लाल शाह,चन्दन कोश्यारी,हीरा सिह कार्की,दीवान सिह कार्की,रमेश जोशी,रमेश पाडे,मनोज कुमार सानी,समेत कई लोग मौजूद रहे।
Share This News