चौकोडी महोत्सव मे रंगारंग कायंक्रमो से लोगो का मन मोहा:—-
बेरीनाग न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–
बेरीनाग चौकोडी महोत्सव कौतिक का दूसरे दिन का उद्घाटन कनंल गोरखा राईफल रानीखेत के प्रथ्वीराज सिह रावत ने रिबन काट कर किया। इस मौके पर राजकीय स्नात्कोत्तर महाविधालय के छात्राओ ने स्वागीत गीत से कायंक्रम की शुरूआत हुई। विशिष्ट अतिथि डी आईजी आईटीबीपी के आनंन्दपाल सिह निम्बाडिया ने चौकोडी में हो रहे कौतिक की सराहना करते हुए कहा कि उत्तरांखण्ड के पयंटक स्थल मे हो रहे महोत्सव से टूरिज्म को बढावा मिलेगा कहा कि यहाँ खासकर लोगो को पयांवरण पर जागरूक करने की आवश्यकता है।इस क्षेत्र मे पेडो को बचाकर पयांवरण को बचाने की आवश्यकता है। यहाँ रहने वाले सभी लोगो को अपने घरो मे एक दो कमरे बनाकर टूरिष्टो के लिए व्यवस्था बना कर रोजगार भी हासिल कर सकते है। और जिसका रजिस्ट्रेशन कुमाऊ मण्डल विकाश निगम के माध्यम से किया जा सकता है उन्होने महोत्सव के प्रायोजको को बधाई दी। और अपनी यूनिट की ओर से चौकोडी मे तीन दिवसीय नि:शुल्क हेल्थ कैम्प लगाने की घोषणा की। महोत्सव में हिमालया इण्टर कालेज चौकोडी की छात्राओ ने शिव टाण्डव नृत्य किया जिसे दशंको ने खूव सराहा। इस मौके पर रमेश जोशी,मनोज कुमार सानी ,हरीश चुफाल,बहादुर सिह धमंसक्तू,सहित सौकडो लोग सामिल रहे।