चौकोडी में नुक्कड़ नाटक से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान चलाया।

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–

बेरीनाग चौकोडी में ग्रामीण उत्थान समिति द्वारा  नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। संस्था के नुक्कड़ नाटक टीम ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ , मात्र शिशु, स्वास्थ्य पर जानकारी दी गई।  कार्यक्रम के बारे मे  बीना जोशी ने बताया कि  पूरे जिले मे यह कार्यक्रम चलया जा रहा हैं । और कार्यक्रम को गॉव गॉव तक नाटक से बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बारे मे बताया जा  रहा है।  इस मौके पर चौकोडी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता रेखा देवी, सीमा खाती, तुलसी देवी, रेखा भट्ट, रीना मेहता, सोनी, कौशल्या देवी, तारा देवी तनुजा भट्ट, मधुली देवी,  दीपा महरा,  समाज सेवी हरीश कोरंगा, बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संयोजक हरीश चुफाल,ग्राम प्रधान मनोज कुमार सानी मौजूद रहे।
Share This News