चौडमुन्या चौखुना,भूलकीअध्याली, सडक की माँग को लेकर  6 मार्च से  चक्का जाम व आन्दोलन शुरू।

 

 

चौडमुन्या चौखुना,भूलकीअध्याली, सडक की माँग को लेकर  6 मार्च से  चक्का जाम व आन्दोलन शुरू।

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल

बेरीनाग चौडमुन्या चौखुना,भूलकीअध्याली, चामाचौड,सड़क निमार्ण ना होने पर बुधवार को ग्रामीणों ने 6 मार्च से तहसील में राईआगर मे आन्दोलन व चक्का जाम करने को  लेकर तहसीलदार रघुवीर सिंह को ज्ञापन दिया ।
ग्रामीणों ने कहा पिछले 16 फरवरी को ग्राम वासियों द्वारा उपजिला अधिकारी पत्र दे कर सड़क के निमार्ण न होने की ज्ञापन दिया था।
जिस पर क्षेत्र वासियों ने पिछले पत्र में उपजिला अधिकारी को बताया गया था कि 3 मार्च तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई तो सभी क्षेत्रवासियों 3 मार्च से राईआगर में उग्र आन्दोलन चक्का जाम आत्मदाह करगें ।ग्रामीणों ने कहा होली का पर्व  होने से आन्दोलन 3 मार्च के बजाय 6 मार्च से आन्दोलन होगा।
बुधवार को ज्ञापन देने में ग्रामीण ग्राम प्रधान चौखुना के सुन्दर आगरी, चौखुना के क्षेत्र पंचायत मनोज कुमार गोविन्द, सिंह दसौनी, हिमॉशु आगरी, महेन्द्र सिंह,गुमान सिंह, शंकर राम, प्रदीप कुमार आदि थे।

Share This News