चौनाला क्षेत्र की रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि मीना गंगोला का जोरदार स्वागत

न्यूज लाईव संवाददाता


गंगोलीहाट-चौनाला में चल रही रामलीला में गंगोलीहाट की विधायक व मुख्य अतिथि श्रीमती मीना गंगोला  व उनके साथ आये गोकुल गंगोला ,व आदि कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत किया गया…. विधायक मीना गंगोला ने समस्त क्षेत्रवासियों को रामलीला के सफल आयोजन के लिए सुभकामनाएँ देते हुए उन पर भगवान श्री राम चंद्र जी की कृपा बने रहने की कामना की।

Share This News