छठ पूजा की शुरुआत 24 को नहाय खाय से

मथुरा से न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर की रिपोंट:–
कोसीकलां (मथुरा) सूर्य की उपासना और पूर्वांचल के महापर्व छठ पूजा की रौनक छाने को बेकरार है। चार दिनों तक चलने वाले महापर्व की शुरुआत मंगलवार को नहाय खाय से होगी। इसमें महिलाएं शाम को स्नान के बाद रोटी चने की दाल और लौकी की सब्जी का भोजन करेंगी। इस दिन से महिलाएं बिस्तर का त्याग भी करेंगी और जमीन पर चटाई बिछाकर या लकड़ी के तख्त पर आराम करेंगी। बुधवार को खरना छोटी छठ मनाई जाएगी। बुधवार रात को चावल-गुड़, गाय के दूध की खीर खाने के बाद निर्जला व्रत की शुरुआत करेंगी। गुरुवार को निर्जला व्रत रखकर पुत्र प्राप्ति और पति की दीर्घायु को डूबते सूरज को कमर भर तक पानी में खड़े होकर अर्घ्य देकर मंगल कामना की प्रार्थना करेंगी। शुक्रवार को वे आगरा कैनाल, गोमती सरोवर के पानी में कमर भर तक खड़ी होकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी। नहर में पानी न होने से भावनाएं आहत कोसीकलां। आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित नहर में पानी न होने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही है। नहर में अगर पानी है भी तो वह इस कदर गंदा है कि उसमें आचमन लेना भी दूभर हो रहा है। यही हाल राजबहा, तालाबों का है।
Share This News