छत्तीसगढ़ खबरें फटाफट:-

छत्तीसगढ़ न्यूज लाईव संवाददाता :मुकेश भारती:-

√ नगर पालिक निगम कोरबा महापौर रेणु अग्रवाल की मुख्य आतिथ्य, विधायक कोरबा जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता एवं  समस्त स्थानीय पार्षदों की उपस्थिति में
निम्नलिखित कार्य किये गए-  1. SLRM सेन्टर का लोकार्पण व डस्टबीन वितरण कार्यक्रम – वार्ड क्र. 34 लालघाट बालको में – प्रातः 11.00 बजे
2. डस्टबीन वितरण कार्यक्रम  -वार्ड क्र.35 हाउसिंग बोर्ड बालको  के सामुदायिक भवन में दोप. 12.00 बजे
3. डस्टबीन का वितरण कार्यक्रम -वार्ड क्र. 39 आजाद नगर बालको  के आंगनबाड़ी में दोप. 12:30 बजे किया गया।
✔ राज्य शासन ने किया प्रशासनिक फेरबदल, एक अपर कलेक्टर और 4 डिप्टी कलेक्टर सहित 6 अफसरों के हुए तबादले.
✔ राज्य के 30 सरकारी कॉलेजों में सेटेलाइट कक्षाओं की तैयारी शुरू की सरकार ने, देश-विदेश के विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों का करेंगे मार्गदर्शन. अगले साल जनवरी से सेटेलाइट आधारित कक्षाओं का होगा शुभारम्भ. कोरबा जिले का एक भी महाविद्यालय शामिल नहीं.
✔ कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर कोयले का ढेर, यात्री परेशान, रेलवे की लापरवाही से हो सकता है हादसा.
✔ गुरूनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में गुरू सिंह सभा द्वारा निकाली गई शोभायात्रा. विधायक और महापौर ने शोभा यात्रा का किया स्वागत.
✔ बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर सहित चार गाड़ियों में अतिरिक्त अस्थायी कोच की सुविधा 30 नवम्बर तक बढ़ी.
✔ नगर निगम बालको जोन के अंतर्गत वार्ड क्र. 35 एवं 39 में महापौर रेणु अग्रवाल एवं विधायक जयसिंह अग्रवाल ने डस्टबिन का किया वितरण.
✔ मानिकपुर कॉलरी में ठेकेदारों की मनमानी से परेशान ठेका कर्मियों ने किया कामबंद आंदोलन, 15 दिनों के भीतर 9 सूत्रीय मांग पूरा करने के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त.
✔ बिलासपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत प्राइवेट परीक्षा के फार्म 15 नवंबर से होंगे ऑनलाइन जमा.
✔ शिवाजी नगर स्थित नाला में गिरी बाइक, बाल-बाल बचा चालक.
✔ संसदीय सचिव तोखन साहू आज रात पहुचेंगे कटघोरा. कल सूरजपुर के लिए होंगे रवाना.
✔ शराब पीकर वाहन चला रहे दो ट्रक चालक और एक बाइक चालक पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही.
✔ जिला प्रशासन कोरबा में रिक्त पदों की भर्ती हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षक नियुक्त.
✔ निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कल.
✔ जेम पोर्टल के उपयोग के लिये कार्यशाला का आयोजन कल.

Share This News