छत्तीसगढ़ खबरें फटाफट:-

छत्तीसगढ़ न्यज लाईव संवाददाता :मुकेश भारती:-

छत्तीसगढ़ खबरें फटाफट:-

✔ श्रीलंका में अभूतपूर्व संकट, 10 दिन के लिए आपातकाल लागू. बौद्ध-मुस्लिम समुदाय के बीच चल रहा है तनाव. कैंडी में कर्फ्यू, पर कोलंबो में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच नहीं रुकेगा टी-20 मैच.
✔ गर्मी के साथ ही बिजली की डिमांड बढ़ी, कोरबा पूर्व की दो यूनिट उत्पादन से बाहर. दो यूनिट पूर्व से ही है बंद.
✔ एसईसीएल खदान में चोरी और लूटपाट करने के मामले में फरार आरोपी पकड़ाया. आरोपी से देशी कट्टा भी जब्त.
✔ भाजपा पुरे प्रदेश में 11 से 31 मार्च तक निकालेगी जनसंपर्क यात्रा, सभी 90 विधानसभा के लिए प्रभारियों की हुई नियुक्ति. कोरबा जिला के विधानसभा के लिए निर्मल सिन्हा, भूपेन्द्र सवन्नी, लखनलाल देवांगन, दीपक पटेल, देवीसिंह टेकाम को मिली जिम्मेदारी. भटगांव के जोगेश लाम्बा बने प्रभारी.
✔ राष्ट्रीय ब्राम्हण महिला महासंघ के द्वारा होली मिलन समारोह और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित. महापौर रेणु अग्रवाल हुई शामिल.
✔ समयसीमा की बैठक में निगम आयुक्त ने लोक सुराज में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की, आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश.
✔ भगवान श्री झूलेलाल की जयंती चेट्रीचंड्र पर्व 19 मार्च को धूमधाम से मनाएगा सिंधी समाज, झूलेलाल मंदिर से निकाली जाएगी मोटर सायकल रैली.
✔ पाली: ग्राम अलगीडाँड़ में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.
✔ उरगा: ग्राम सराईपाली में विवाहिता की मौत के मामले में उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का जुर्म दर्ज.
✔ दीपका, कटघोरा, दर्री व बांकीमोंगरा क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में अपराध दर्ज.
✔ उरगा व दर्री पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं पर की कार्यवाही.
✔ उरगा: ग्राम भवरखोल से पंप चोरी.
✔ तखतपुर के थाना प्रभारी से किये गए दुर्व्यवहार के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने कोसाबाड़ी चौक में संसदीय सचिव राजू क्षत्री का फूंका पुतला. कार्रवाही की मांग की.

Share This News