छत्तीसगढ़ खबरें फटाफट:-

छत्तीसगढ़ मुकेश भारती की रिपोर्ट:-

 

√ बालको पुलिस ने की वाहन चालकों पर कार्यवाही, 56 प्रकरण में ₹19,200/- का समन शुल्क किया वसूल .
✅ रायपुर: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में राजनीतिक प्रस्ताव पारित: किसानो की आय दोगुना करने के साथ-साथ कांग्रेस को विकास विरोधी और केरल, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा की सरकारों को बताया गया अलोकतांत्रिक.
✅ रजगामार चौकी अंतर्गत सरफिन दाई मंदिर के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पिता सहित दो बच्चों की मौत, मां की हालत गंभीर. भाई दूज मनाकर घर लौट रहा था परिवार. संजीवनी के समय पर नहीं पहुंचने से लोगो में आक्रोश. पीएम के लिए भी भटकते रहे परिजन.
✅ कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम जल्के में पति से विवाद के बाद अग्निस्नान करने वाली महिला की उपचार के दौरान मौत. पिता ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का लगाया आरोप.
✅ दीपका और हरदीबाजार क्षेत्र में घटित अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत.
✅ लेमरू अंतर्गत ग्राम सेन्हा में वृद्धा ने लगायी फांसी.
✅ बालको: झगरहा स्थित फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से वेल्डिंग मशीन सहित लगभग 50 हजार रूपए कीमती सामानो की चोरी.
✅ महापौर रेणु अग्रवाल ने एमआईसी में किया फेरबदल. तीन पार्षदों को मिली जगह.
✅ संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ने ग्राम पंचायत नेवसा में सीसी रोड व पुलिया निर्माण के लिए किया भूमिपूजन, कहा- देश एवं प्रदेश सरकार का एक ही लक्ष्य विकास करना.
✅ कोतवाली अंतर्गत पीएचसी से स्टील का नल, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सामानों की चोरी. सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ाया चोर, जेल दाखिल.
✅ दीपका कॉलोनी से एसईसीएल कर्मी का पुत्र रहस्यमय ढंग से लापता. पुलिस और परिजन खोजबीन में जुटे.
✅ करतला: ग्राम तुर्री कटरा में अवैध शराब बनाकर बेच रही महिला गिरफ्तार.
✅ बांकीमोंगरा ,पसान और मानिकपुर चौकी क्षेत्र में घटित मारपीट के अलग-अलग मामलों मेें अपराध दर्ज.

Share This News