छत्तीसगढ़ मुकेश भारती छत्तीसगढ़ खबरें फटाफट
छत्तीसगढ़ मुकेश भारती छत्तीसगढ़ खबरें फटाफट
✅ कोतवाली अंतर्गत संजय नगर में 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.
✅ दर्री: ग्राम लोतलोता में युवक ने लगाई फांसी.
✅ बांगो: गुरसियां मेन रोड के समीप हुए सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत.
✅ सीएसईबी चौकी अंतर्गत कोहड़िया में महिला से छेड़छाड़ कर उस पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को कोर्ट ने दो वर्ष की सजा और चार हजार के जुर्माने से किया दण्डित.
✅ छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं जनसंपर्क यात्रा के कोरबा विधानसभा प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने एल्डरमेन व पार्षदों की ली बैठक.
✅ कटघोरा विकासखंड के ग्राम छिंदपुर और कोरबा ब्लाक के अंतर्गत चचिया में समाधान शिविर आयोजित.छिंदपुर शिविर में संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे, कलेक्टर मो.कैसर अब्दुल हक हुए शामिल.
✅ बालको थानांतर्गत परसाभांठा के पार्षद संतोष कुर्रे पर वृद्ध ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जे करने और प्रताड़ित करने का लगाया आरोप,एसपी से की शिकायत.
✅ नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा के छात्र-छात्राओं ने नगर में निकाली रैली.
✅ एसईसीएल दीपका परियोजना अंतर्गत गांधीनगर सिरकी के पास रोडसेल में लगी कोयला लोड वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से राहगीरों को हो रही परेशानी.
✅ माटी मंच के संयोजक अमरनाथ अग्रवाल ने विभिन्न स्थानों में लोगो की ली बैठक. लोगो को विभिन्न योजनाओ की दी जानकारिया.
✅ बालको: रिंग रोड के समीप बाइक की ठोकर से वृद्ध घायल.
✅ रायपुर रेल मंडल के दाधापारा-उरकुरा सेक्शन के बीच कोरिडोर ब्लॉक से रविवार को 3 ट्रेने रहेगी प्रभावित. बिलासपुर एवं रायगढ के मध्य 06 दिनों तक किये जाने वाले मेगा ब्लॉक से कई गाड़ियों का परिचालन रहेगा प्रभावित.
✅ सीएसईबी चौक पर स्वीफ्ट, डिजायर व इंडिगो कार से यातायात पुलिस ने उतरवाई ब्लैक फिल्म.
✅ टीपी नगर प्रेस काम्पलेक्स के सामने बेतरतीब खड़ी वाहनों पर की गयी कार्रवाई.
✅ ऊर्जाधानी भू-विस्थापित कल्याण समिति ने गांधीनगर बाइपास मार्ग पर नियमित सफाई की मांग की.
✅ पोड़ीबहार स्थित बांस बाड़ी में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू.
✅ पाली व कोरबी चौकी पुलिस ने दो अवैध शराब विक्रेताओं पर की कार्यवाही.
✅ बांगो व बालको क्षेत्र में हुई मारपीट के मामलों में अपराध दर्ज.
✅ पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड के ग्राम तनेरा एवं करतला ब्लाक के ग्राम महोरा में समाधान शिविर 19 को.