छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे मच्छरदानी वितरण का कार्यक्रम:-
छत्तीसगढ़ मुकेश भारत:—
बालको नगर में छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मच्छरों से होने वाली बीमारियों से जनता को बचाने हेतु मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण कराया जाना है ,जिसकी शुरुआत पाडिमार भदरापारा के उप स्वास्थ्य केंद्र से की गई । जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,मितानिनों ,सोलंकी सर ,n m आदि लोगों के साथ मिलकर पार्षद श्री हितानंद अग्रवाल जी ने उप स्वास्थ्य केंद्र में मच्छरदानी वितरण किया। पार्षद श्री हितानंद अग्रवाल जी द्वारा सराहना करते हुए कहा गया है कि आम जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का यह एक बहुत ही अच्छा कदम है। पार्षद महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की गई कि मच्छरदानी वितरण के दौरान यह ध्यान रखा जाए कि प्रत्येक परिवार को मच्छरदानी मिल सके, कोई भी परिवार छूटने ना पाए।