छत से संदिग्ध हालत में लटकता हुआ मिला पश्चिम बंगाल के कारीगर का शव-सनसनी
अम्बेडकरनगर संवाददाताअभिषेक कुमार गोड की रिपोंट:—
अम्बेडकरनगर:नगर ,यू,पीक्षेत्र की एक सर्राफ़ा दुकान के अंदर संदिग्ध रूप से कारीगर का शव छत से से लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहज़ादपुर में स्थित प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी अमरदीप ज्वैलर्स के पास कई वर्षों से पश्चिम बंगाल का रहने वाला राकेश आभूषण की कारीगरी का काम करता था। आज सुबह उक्त दुकान के ही ऊपर बने कमरे में कारीगर राकेश का शव छत से लटका हुआ मिला जिससे बाजार में सनसनी फैल गई। जनचर्चा है कि राकेश उसी कमरे में रहता था और किसी लड़की से उसका प्रेम प्रसंग भी चल रहा था जिसका फोटो उसकी जेब से बरामद हुआ है और शायद प्रेम प्रसंग को ही लेकर राकेश ने आत्महत्या कर लिया है।
बहरहाल कारीगर राकेश का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और संदिग्ध आत्महत्या की जांच कर रही है।