छह गांवों में कैम्प लगाकर दिया गया बिजली कनेक्शन प्रमाणपत्र दिया।

छह गांवों में कैम्प लगाकर दिया गया बिजली कनेक्शन
प्रमाणपत्र दिया।

 

अम्बेडकर नगर न्यूज लाईव के लिए अभिषेक कुमार गौड:–

प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना के तहत टाण्डा विधान सभा के छः गांवों में फ्री बिजली कैम्प लगाकर एपीएल कार्ड धारक को 500 रुपये व बी0पी0एल0 कार्ड धारक को फ्री बिजली कनेक्शन दिया गया । इसमे टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने कैम्प का उद्घाटन कर बसखारी ब्लाक के गणेशपुर गांव में अपने हाथों से 44 ग्रामवाशियों को फ्री बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र बाटकर प्रधान मंत्री की इस योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि हर परिवार को घर और बिजली उपलब्ध कराना है।यह अभियान एक शुरुआत है । यह योजना इस तरह से कैम्प के माध्यम मार्च 2018 तक चलेगी ताकि सबको सुलभ तरीके से बिजली मिल जाये । इस दौरान गांव वालों की शिकायत पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को उनकी गलती पर फटकार भी लगाई गयी और कहा कि सरकार की योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले जिसमे आप सब सहयोग करें नही तो कार्यवाही तय है। इस दौरान मुख्यअभियंता ,एसडीओ टाण्डा,जेई औझिपुर,सहित पार्टी के सुगीम कन्नौजिया,अम्बिका सिंह,अनिल वर्मा,नारद विश्वकर्मा,शुभम सिंह,बूथ अध्यछ बैजनाथ जी,सुरेंद्र कुमार,दान बहादुर यादव, मोहन गुप्ता, सहित सैकड़ों ग्रामबासी मौजूद रहे

Share This News