छात्र संघ चुनाव को लेकर एसएसपी दाते ने कॉलेज में प्रत्याशियो और प्रशासन के साथ बैठक ली
छात्रसंघ चुनाव में बदमाशी बर्दाश्त नही :दाते
रूद्रपुर से न्यूज लाईव के लिए संदीप पाण्डे की रिपोंट
रुद्रपुर II रुद्रपुर स्थित सरदार भगत सिंह कॉलेज में कल होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी होने का दावा किया है एसएसपी सदानंद दाते ने खुद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो के साथ बैठक ली और शांतिपूर्ण मतदान करने की बात कही उन्होंने कहा चुनाव में किसी तरह की बदमाशी बर्दास्त नही की जाएगी एसएसपी ने कहा विजयी जुलूस किसी हालात में नही निकाला जाएगा और विजयी प्रत्याशी को घर पुलिस अभिरक्षा में भेजा जाएगा इस दौरान एसएसपी दाते ने निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिलजोत सिंह बाजवा को नोटिस देने की बात कही और कहा की हाइवे में लगे फ्लैक्स को नही हटाया तो कार्यवाही होगी उन्होंने कोतवाल को रात तक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा आपको बता दे रुद्रपुर के भगत सिंह कॉलेज में अध्यक्ष पद पर दिलजोत सिंह बाजवा ,सचिव पर सूर्य प्रताप सिंह भंडारी , कोषाध्यक्ष पर सुनील सरकार और सयुक्त सचिव पर अभिजीत सरकार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है जिनकी घोषणा होना बाकी है कल उपाध्यक्ष छात्र और छात्रा पद और संकाय प्रतिनिधियों के चुनाव होने है मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर 1 बजे तक होगा और 5 बजे तक परिणाम घोषित आ जायेंगे पुलिस अधिकारियों का दावा है की चुनाव की पूर्ण तैयारी हो चुकी है