छात्रा के पैर से निकलते हैं शीशे के टुकड़े, डॉक्टरों के लिए बनी पहेली

इय छात्रा के पैर से निकलते हैं शीशे के टुकड़े, डॉक्टरों के लिए बनी पहेली

अंबेडकरनगर। न्यूज लाईव संंवाददाता अभिषेक कुुमार गौड:–

 

पिछले पांच सालों से एक छात्रा के पैर से निकल रहे छोटे-छोटे शीशे के टुकड़े पूरे यूपी में चर्चा का विषय बना हुआ है। छात्रा के पैर से शीशे के टुकड़े निकलते हैं, इस पहेली को डॉक्टर भी सुलझाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
छात्रा रेनू और पैर से निकलते शीशे।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपरपुर दुबरा निवासी चिंतामणि की पुत्री रेनू निगम की उम्र लगभग 18 साल है। रेनू के पैर के तलवे से शीशे के छोटे-छोटे दर्जनों टुकड़े निकलते हैं। छात्रा के भाई जितेंद्र के मुताबिक तकरीबन 5 वर्ष पहले 12 मई को सबसे पहले पैर के तलवे से शीशे के टुकड़े निकले थे और पैर में त्रिशूल व स्वास्तिक जैसी तस्वीर बनी थी।

Share This News